Qualities Of ‘A’ Named Person: कहा जाता है कि जब भी किसी बच्चे का नाम रखा जाता है, तो हमारे ब्रह्मांड में घूमने वाले ग्रह भी अपनी उर्जा देते हैं. इस तरह अगर हमारा नाम ‘A’ लेटर से शुरू होता है तो इसमें भी विशेष ऊर्जा होती है ये ऊर्जा हमें जीवन के निर्णय लेने में बहुत काम करती है. नाम के ही अक्षर से हमें हमारे व्यक्तित्व गुणों का भी पता चलता है. यह अक्षर कृतिका नक्षत्र के अंतर्गत आता है जोकि सूर्य का ही नक्षत्र है. वहीं अगर इनके राशि की बात करें तो A नाम वाले मेष राशि में आते हैं. इनके स्वामी मंगल देव हैं. इनके देवता अग्नि हैं, इसीलिए ऐसे लोगों में बहुत ऊर्जा होती है.
कैसी होती है A नाम वालों की पर्सनालिटी
दिल्ली की ज्योतिषाचार्य ममता के मुताबिक, जिनका नाम ‘A’ अक्षर से शुरू होता है वे बड़े ही बुद्धिमान, तेजस्वी, ईमानदार, प्रेमी स्वभाव वाले, दयालु और प्रभावशाली होते हैं. ऐसे लोगों में अहंकार की शक्ति होती है ये लोग रचनात्मक कार्यों में रुचि रखते हैं और किसी भी कार्य की जड़ तक पहुंचने के लिए तत्पर रहते हैं. ये लोग कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं, तभी ये अधिक महत्वाकांक्षी भी होते हैं.
जॉब्स
‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग सरकारी नौकरी के क्षेत्र में ज्यादा दिखाई देते हैं. ये लोग विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं. हर चीज में योजना बनाने वाले गुण के कारण ये लोग ऐसे ही क्षेत्रों में दिखाई देते हैं. जैसे- वकील, वैज्ञानिक और बिजनेसमैन बनते हैं.
लव लाइफ
A अल्फाबेट वाले लोग अपनी जिंदगी को बहुत अच्छे से प्लान करते हैं और अपने पार्टनर को खुद पसंद करना चाहते हैं. अगर इनकी एनर्जी को मैच करता हुआ कोई मिल जाए तभी रिलेशनशिप में आते हैं. ये लोग हमेशा सच्चा प्यार ही खोजते हैं. इन्हें फेक लव बिल्कुल नहीं पसंद.
A अक्षर वालों की सबसे खराब चीज क्या?
A अक्षर वाले कभी-कभी केवल अपनी परवाह करने लगते हैं. उन्हें दूसरों की बात सुनना पसंद नहीं है. इसके अलावा उन्हें हमेशा लगता है कि वे सही हैं. कभी-कभी उनका ओवर कॉन्फिडेंस घमंड में बदल जाता है.
A नाम वालों को जरूर करनी चाहिए ये चीज
ज्योतिषाचार्य ममता ने बताया कि A नाम वाले रोज सुबह सूर्य देवता को जल चढ़ाएं और उनकी पूजा करें. इसके अलावा वे आदित्य हृदय स्रोत का पाठ भी करें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 15:53 IST