नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले दो बदलाव हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया (Indian squad) में वापसी हो गई है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रेस्ट दिया गया था. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम से रिलीज कर दिया गया है. उन्हें रणजी मुकाबला खेलने को कहा गया है. केएल राहुल चोट (KL Rahul ruled out) के कारण बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) जब धर्मशाला टेस्ट मैच में उतरेगी तो कुछ खिलाड़ी बदले हुए नजर आ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हो गई है. अगर वे टीम में हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना तो मुनासिब नहीं होगा. ऐसे में बुमराह को जगह देने के लिए मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाया जा सकता है. आकाशदीप को लगातार दूसरे मैच में मौका दिए जाने की उम्मीद है. उन्होंने रांची में अपने डेब्यू टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया है कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम से रिलीज कर दिया गया है. सुंदर अब अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु से जुड़ेंगे, जिसे 2 मार्च से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. बोर्ड ने केएल राहुल की चोट के बारे में सारे कयासों को भी खत्म कर दिया है. केएल राहुल आधिकारिक रूप से धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
भारतीय टीम (पांचवे टेस्ट के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.
.
Tags: India Vs England, Jasprit Bumrah, Team india, Washington Sundar
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 15:24 IST