‘वन चाय प्लीज…’ कौन है वह चायवाला जिसके दिवाने हुए बिल गेट्स, चुस्की लेने खुद टपरी पर पहुंचे

Bill Gates With Dolly Chaiwala: दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत भ्रमण पर हैं. बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बिल गेट्स नागपुर के फेमस डॉली चायवाले के टपरी पर नजर आ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स उसके हाथ की बनी हुई चाय की चुस्की ले रहे हैं. इस अप्रत्याशित मुलाकात ने इंटरनेट पर लोगों को स्तब्ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आइए इस खबर में डॉली चायवाले के बारे में जानते हैं.

पढ़ें- ‘किसी को मुंह नहीं दिखा सकते’ GNLU में रेप और छेड़छाड़ पर भड़का हाईकोर्ट, कहा- लॉ कॉलेज में यह हाल है तो…

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह नागपुर के डॉली चायवाला के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में वीडियो में बिल गेट्स कहते हैं ‘वन चाय प्लीज’ इसके बाद डॉली चाय वाला बिल गेट्स के लिए चाय बनाता है.

कौन है डाॅली चायवाला?
बिल गेट्स के साथ नजर आ रहा डाॅली चायवाला नागपुर का फेमस चायवाला है. डाॅली चायवाला नागपुर के रविंद्र टेगौर सिविल लाइन इलाके में चाय बेचते हैं. डाॅली का चाय बेचने का  स्टाइल सबसे जुदा है. पिछले कुछ अरसे से काफी सारे फूड ब्लॉगर डॉली चायवाला के पास जाकर वीडियो बना रहे हैं. इसके चलते डॉली चाय वाला सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए हैं. डाॅली चायवाले ने दसवीं तक पढ़ाई की है और पिछले 16 साल से चाय बेच रहे हैं.

'वन चाय प्लीज...' कौन है वह चायवाला जिसके दीवाने हुए बिल गेट्स, चुस्की लेने खुद टपरी पर पहुंचे

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली चाय वाला चाय में चाय पत्ती डालता है. अदरक डालता है, इलायची डालता है और उसके बाद चाय बनाकर बिल गेट्स को चाय परोसता है. चाय पीने के बाद बिल गेट्स डॉली को थंप्स अप करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बिल गेट्स ने कैप्शन लिखा ‘भारत में हर जगह इनोवेशन की खोज की जा सकती है. आप जहां जायेंगे. वहीं इनोवेशन भी है. यहां तक कि एक सिंपल सी चाय भी यहां बेहतरीन है.’

Tags: Bill Gates, Nagpur

Source link

news portal development company in india
Recent Posts