DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगा? 68 कॉलेज हैं और 71 हजार सीटें, पढ़ें सबसे काम की खबर

नई दिल्ली (DU Admission 2024). भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन आसानी से नहीं मिलता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024 की रेस में खुद को बेस्ट साबित करने के लिए नंबरों का खेल जीतना पड़ता है. अब डीयू यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के जरिए ही दाखिला मिलता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac पर दर्ज डिटेल्स जरूर चेक करें.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए एडमिशन इन्फॉर्मेशन बुलेटिन लॉन्च कर दिया है (Delhi University Admission 2024). डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा. सीयूईटी परीक्षा फॉर्म भरते समय स्टूडेंट्स को उसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा (CUET UG 2024 Registration). सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

DU Admission 2024: डीयू में एडमिशन के लिए कब तक फॉर्म भर सकते हैं?
दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट admission.uod.ac पर जारी एडमिशन इन्फॉर्मेशन बुलेटिन 2024 में डीयू के हर कोर्स के लिए दाखिले की अनिवार्य योग्यता, कॉलेज के हिसाब से सीटों की संख्या, दिशा-निर्देश समेत हर जानकारी दी गई है (DU Admission 2024). हर डिटेल पढ़ने के बाद ही NTA की वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भरें (CUET UG 2024 Registration). सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म 26 मार्च, 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक भर सकते हैं.

DU Admission 2024: कितने कोर्स में एडमिशन मिलेगा?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को उससे संबद्ध कॉलेज और उपलब्ध सीटों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. साल 2024 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 68 कॉलेज/ इंस्टीट्यूट/ सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में दाखिला मिलेगा. इस साल 71 हजार सीटों पर दाखिला होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास 1550 से ज्यादा कोर्स कॉम्बिनेशन हैं. इस बार यहां बीए रशियन ऑनर्स कोर्स भी शुरू किया जा रहा है.

DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसे एडमिशन मिलेगा?
नवभारत टाइम्स में डीयू डीन एडमिशंस प्रो हनीत गांधी का स्टेटमेंट छपा है. इसके मुताबिक, जो स्टूडेंट्स डीयू में एडमिशन हासिल करना चाहते हैं, वह इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में अपनी पसंद के कोर्स की एलिजिबिलिटी देखकर CUET 2024 UG का फॉर्म भर सकते हैं. इससे उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि उन्हें सीयूईटी में किन विषयों की परीक्षा देनी है. सीयूईटी परीक्षा होने के बाद डीयू एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा यानी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) लॉन्च किया जाएगा.

DU Admission 2024: सीयूईटी के लिए विषय कैसे चुनें?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा रजिस्ट्रेशन करते समय वही विषय सेलेक्ट करें, जो आपने 12वीं बोर्ड परीक्षा में पढ़े हों. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए 6 विषय चुने जा सकते हैं (CUET UG Subjects List). स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर के अलावा वह छठा पेपर जनरल स्टडीज का अटेंप्ट कर सकते हैं. डीयू के कुछ कोर्स में अप्लाई करने के लिए जनरल स्टडीज विषय को अनिवार्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें:
3 घंटे, 5 सेक्शन, 70 अंक, सीबीएसई बोर्ड भूगोल परीक्षा में क्या पूछा जाएगा?

पद- 3734, योग्यता- 10वीं पास, पुलिस विभाग में निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन

Tags: CUET 2024, Delhi University, University education

Source link

news portal development company in india
Recent Posts